Propose Shayari in hindi new 2022 प्रपोज शायरी हिंदी में नया with images
1. इश्क में हम अपना दिल अपनी जान खो बैठे हैं
तुझे पाने के लिए अपने सारे अरमान खो बैठे हैं
कुछ भी याद नहीं रेहता है अब तेरे सिवा मुझे
तुझे जानने के बाद अपनी पहचान खो बैठे हैं।
2. दिल के करार को इजहार दीजिए
और अपने प्यार को साकार कीजिए।
3.न जाने कितनी बेचैनी के बाद
तुझसे इजहार किया हूं
अब तुम्हारे बिना रहा नहीं जाता
अब तक तेरी यादों से प्यार किया हूं
तेरे चमकते चेहरे की धूप की
रोशनी ने मुझे कुछ ऐसे छुआ
कि मेरे जिस्म का कोना कोना
बस तेरा ही दिवाना दिवाना हुआ
👌👌👌
दिल में तुझे छुपाकर रखा है
तेरा ही नाम सजाकर रखा है
दिल चीर के देखिए आप ही होंगे
आपकी ही तस्वीर बनाकर रखा है