1. हवाओं में थे वो आए और सांसों में बस गए
जिनकी सांसों में बसे वो सांसों के लिए तरस गए,
पता चला है उन हवाओं में कोरोना नाम का वायरस है
कोरोना के इस सांप ने तो बहुतों को डंस गए।
Be alert Be safe !
2. मास्क को बना लो एक हिस्सा अपने परिधान का,
सैनिटाइजर का करो नियमित उपयोग मिटादो आतंक कोरोना के शान का
ध्यान रहे कि कोरोना अभी समाप्त न हुआ है इसलिए
सामाजिक दूरी बनाए रखे अगर फिक्र है अपनी और दूसरों के जान का।
Prevention is always better than cure.
3. हम जानते हैं कि घर में रहना मुश्किल हो रहा होगा
अकेलापन से बोर ये दिल हो रहा होगा,
लेकिन हर रात के बाद आता है जैसे एक सवेरा
हमारे जीवन में भी बिना कोरोना के दिन शामिल हो रहा होगा।
Stay Home Stay Safe !