Love at first sight shayari in Hindi new
दोस्तों प्यार एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना जिंदगी में कोई मजा नहीं आता। जिंदगी में हमें कई लोग प्यार करते हैं जैसे हमारे घरवाले हमें प्यार देते हैं, हमारे आसपास के लोग हमें प्यार देते हैं। इसी प्रकार सारे दोस्त और ये प्रकृति हमें प्यार देती है और इसीलिए जाहिर है कि हमें भी सभी के साथ प्यार से पेश आना चाहिए।लेकिन लेकिन लेकिनदोस्तों जिंदगी के इस सफर में हम कभी एक ऐसे हमसफर से मिलते हैं जो हमारे दिलों दिमाग पर खटक जाता है अर्थात हम पड़ जाते हैं प्यार में। इस दुनिया में बहुत सारे लोग हैं जिन्हें किसीको देखते ही प्यार हो जाता है अर्थात Love at first sight |अतः दोस्तों आप यहां पढ़ेंगे कुछ ऐसे ही चाशनी रूपी शायरियां जो आपके प्यार के मिठास को और भी बढ़ा देगा।धन्यवाद!⬇️⬇️⬇️
क्या यही प्यार है
Love at first sight shayari in hindi new |
सुबह शाम उसकी याद आना, क्या यही प्यार है
रातों को नींद न आना,क्या यही प्यार है
उसके सिवा कहीं ओर दिल न लगना,क्या यही प्यार है
हर घड़ी उसे देखने की तमन्ना होना,क्या यही प्यार है
हर पल उसके साथ जीने की तमन्ना होना, क्या यही प्यार है
हर पल उसीके बारे में सोचना,क्या यही प्यार है
उसकी जुदाई में तड़पना,क्या यही प्यार है
भूख प्यास सब मिट जाना,क्या यही प्यार है
एक पल के लिए भी चैन न होना,क्या यही प्यार है
उसपे पूरा कुर्बान हो जाने की चाह होना,क्या यही प्यार है
कभी कभी लगता है ये सब बेकार की वजह है
नहीं नहीं ये सब पहला प्यार का पहला नशा है
तो क्यों दिल कर बैठता ऐसी खता है
अरे यार ये दिल का मामला है इसलिए दिल को ही पता है।
एहसास होता है कि प्यार शायद हो गया है
Love at first sight shayari in hindi new |
आज कल सीने से दिल गायब हो गया है,
एहसास होता है कि प्यार शायद हो गया है,
न चैन है न राहत है न होश है
एहसास होता है कि प्यार शायद हो गया है,
तुझे देखने को दिल में कशक सा जगता है
तेरे सिवा कहीं ओर दिल न लगता है
मैं हो गया हूं बेकाबू लगता है आदतें बदलने लगी है
अब तो तेरी यादों से ही ये सांसे चलने लगी है
अजीब सा महसूस होता है जाने क्या हद हो गया है
एहसास होता है कि प्यार शायद हो गया है,
💞💞💞
प्यार तो आंखों से होता है
Love at first sight shayari in hindi new |
प्यार तो आंखों से होता है दिल का क्या कसूर है
कभी टूटता है तो कभी बिखरता है दिल न जाने क्यों मजबूर है,
हां दिल को मिलती है मंजिल आंखों के रास्ते
पर गुनाह आंखों की और सजा दिल को ये कहां का दस्तूर है,
शायद नाराज हो गया होगा दिल आंखों से
तभी तो दिल आंखों से दूर है।
प्यार तो आंखों से होता है दिल का क्या कसूर है
कभी टूटता है तो कभी बिखरता है दिल न जाने क्यों मजबूर है,
हां दिल को मिलती है मंजिल आंखों के रास्ते
पर गुनाह आंखों की और सजा दिल को ये कहां का दस्तूर है,
शायद नाराज हो गया होगा दिल आंखों से
तभी तो दिल आंखों से दूर है।
💞💞💞
तुझे याद करके पागलों जैसा हंसता हूं
Love at first sight shayari in hindi new |
तुझे याद करके पागलों जैसा हंसता हूं
तुझे याद करके ही सोता हूं और जगता हूं
दिल बेचैन होने लगता है आंखें मचलने लगती है
जब जब तेरी एक झलक के लिए तरसता हूं।
तुझे याद करके पागलों जैसा हंसता हूं
तुझे याद करके ही सोता हूं और जगता हूं
दिल बेचैन होने लगता है आंखें मचलने लगती है
जब जब तेरी एक झलक के लिए तरसता हूं।
💞💞💞
कौन है मेरी यादों में बसा
Love at first sight shayari in hindi new |
कौन है मेरी रातों में बसा
कौन है मेरी यादों में बसा,
कहीं ये वही तो नहीं, नहीं नहीं वो नहीं हो सकती है
पर मुझे लगता है कि शायद वही हो सकती है
पता नहीं कौन है मुलाकातों में बसा
कौन है मेरी यादों में बसा,
ऐसा लगता है कि वो कोई सुंदर हरियाली है
ऐसा लगता है कि वो मेरे दिल को चुराने वाली है
कौन है मेरी बातों में बसा
कौन है मेरी यादों में बसा,
शहद की तरह मिठास सा होगी
पहली बारिश की तरह उल्लास सा होगी
कौन है बरसातों में बसा
कौन है मेरी यादों में बसा,
उसे भूलता हूं तो सांसे रूक जाती है
उसे न देखूं तो आंखें रूठ जाती है
कौन है मेरी सांसों में बसा
कौन है मेरी यादों में बसा,
जानकर उसके बारे में कहीं मैं चैन को पाऊंगा
ऐसा भी हो सकता है मैं प्यार में पागल हो जाऊंगा
क्योंकि है मेरी वो धड़कन में बसा
है मेरी वो आंखों में बसा
कौन है मेरी यादों में बसा,
कौन है मेरी यादों में बसा।
💞💞💞
कमबख्त मुझे नींद नहीं आती
Love at first sight shayari in hindi new |
कमबख्त मुझे नींद नहीं आती है और उसे नींद बड़ी आती है
ऐसा लगता है जैसे मेरी नींद उड़ गई है और उड़के उसीके पास चली गई है।
💞💞💞
अगर प्यार सच्चा हो तो
Love at first sight shayari in hindi new |
💞💞💞
आज कॉलेज का दिन याद आया है
कि वो भी क्या दौर था
जुबां कहती कुछ और थी
पर आंखों पे इशारा कुछ और था
💞💞💞
एक हसीन सा मंजर दिखाकर
Love at first sight shayari in hindi new |
एक हसीन सा मंजर दिखाकर, अफसाना छोड़ गई तुम
दिल जिसे ढूंढ रहा था वो नजराना छोड़ गई तुम