Love At First Sight Shayari and quotes status new 2022 | पहली नजर में प्यार शायरी

NKV
0

Love at first sight shayari in Hindi new



दोस्तों प्यार एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना जिंदगी में कोई मजा नहीं आता। जिंदगी में हमें कई लोग प्यार करते हैं जैसे हमारे घरवाले हमें प्यार देते हैं, हमारे आसपास के लोग हमें प्यार देते हैं। इसी प्रकार सारे दोस्त और ये प्रकृति हमें प्यार देती है और इसीलिए जाहिर है कि हमें भी सभी के साथ प्यार से पेश आना चाहिए।
लेकिन लेकिन लेकिन
दोस्तों जिंदगी के इस सफर में हम कभी एक ऐसे हमसफर से मिलते हैं जो हमारे दिलों दिमाग पर खटक जाता है अर्थात हम पड़ जाते हैं प्यार में। इस दुनिया में बहुत सारे लोग हैं जिन्हें किसीको देखते ही प्यार हो जाता है अर्थात Love at first sight |
अतः दोस्तों आप यहां पढ़ेंगे कुछ ऐसे ही चाशनी रूपी शायरियां जो आपके प्यार के मिठास को और भी बढ़ा देगा।
धन्यवाद!
⬇️⬇️⬇️


क्या यही प्यार है
Love at first sight shayari in hindi new
Love at first sight shayari in hindi new

सुबह शाम उसकी याद आना, क्या यही प्यार है

    रातों को नींद न आना,क्या यही प्यार है

    उसके सिवा कहीं ओर दिल न लगना,क्या यही प्यार है

    हर घड़ी उसे देखने की तमन्ना होना,क्या यही प्यार है

    हर पल उसके साथ जीने की तमन्ना होना, क्या यही प्यार है

    हर पल उसीके बारे में सोचना,क्या यही प्यार है

    उसकी जुदाई में तड़पना,क्या यही प्यार है

    भूख प्यास सब मिट जाना,क्या यही प्यार है

    एक पल के लिए भी चैन न होना,क्या यही प्यार है

    उसपे पूरा कुर्बान हो जाने की चाह होना,क्या यही प्यार है

    कभी कभी लगता है ये सब बेकार की वजह है

    नहीं नहीं ये सब पहला प्यार का पहला नशा है

    तो क्यों दिल कर बैठता ऐसी खता है

    अरे यार ये दिल का मामला है इसलिए दिल को ही पता है।

💞💞💞


एहसास होता है कि प्यार शायद हो गया है

Love at first sight shayari in hindi new
Love at first sight shayari in hindi new

आज कल सीने से दिल गायब हो गया है,

    एहसास होता है कि प्यार शायद हो गया है,

    न चैन है न राहत है न होश है

    एहसास होता है कि प्यार शायद हो गया है,

    तुझे देखने को दिल में कशक सा जगता है

    तेरे सिवा कहीं ओर दिल न लगता है

    मैं हो गया हूं बेकाबू लगता है आदतें बदलने लगी है

    अब तो तेरी यादों से ही ये सांसे चलने लगी है

    अजीब सा महसूस होता है जाने क्या हद हो गया है

    एहसास होता है कि प्यार शायद हो गया है,

💞💞💞



प्यार तो आंखों से होता है
Love at first sight shayari in hindi new
Love at first sight shayari in hindi new


प्यार तो आंखों से होता है दिल का क्या कसूर है

    कभी टूटता है तो कभी बिखरता है दिल न जाने क्यों मजबूर है,

    हां दिल को मिलती है मंजिल आंखों के रास्ते

    पर गुनाह आंखों की और सजा दिल को ये कहां का दस्तूर है,

    शायद नाराज हो गया होगा दिल आंखों से

    तभी तो दिल आंखों से दूर है।

💞💞💞


तुझे याद करके पागलों जैसा हंसता हूं
Love at first sight shayari in hindi new
Love at first sight shayari in hindi new


तुझे याद करके पागलों जैसा हंसता हूं

    तुझे याद करके ही सोता हूं और जगता हूं

    दिल बेचैन होने लगता है आंखें मचलने लगती है

    जब जब तेरी एक झलक के लिए तरसता हूं।

💞💞💞


कौन है मेरी यादों में बसा

Love at first sight shayari in hindi new
Love at first sight shayari in hindi new

कौन है मेरी रातों में बसा

    कौन है मेरी यादों में बसा,

    कहीं ये वही तो नहीं, नहीं नहीं वो नहीं हो सकती है

    पर मुझे लगता है कि शायद वही हो सकती है

    पता नहीं कौन है मुलाकातों में बसा

    कौन है मेरी यादों में बसा,

    ऐसा लगता है कि वो कोई सुंदर हरियाली है

    ऐसा लगता है कि वो मेरे दिल को चुराने वाली है

    कौन है मेरी बातों में बसा

    कौन है मेरी यादों में बसा,

    शहद की तरह मिठास सा होगी

    पहली बारिश की तरह उल्लास सा होगी

    कौन है बरसातों में बसा

    कौन है मेरी यादों में बसा,

    उसे भूलता हूं तो सांसे रूक जाती है

    उसे न देखूं तो आंखें रूठ जाती है

    कौन है मेरी सांसों में बसा

    कौन है मेरी यादों में बसा,

    जानकर उसके बारे में कहीं मैं चैन को पाऊंगा

    ऐसा भी हो सकता है मैं प्यार में पागल हो जाऊंगा

    क्योंकि है मेरी वो धड़कन में बसा

    है मेरी वो आंखों में बसा

    कौन है मेरी यादों में बसा,

    कौन है मेरी यादों में बसा।

💞💞💞


कमबख्त मुझे नींद नहीं आती

Love at first sight shayari in hindi new
Love at first sight shayari in hindi new

कमबख्त मुझे नींद नहीं आती है और उसे नींद बड़ी आती है

    ऐसा लगता है जैसे मेरी नींद उड़ गई है और उड़के उसीके पास चली गई है।

💞💞💞


अगर प्यार सच्चा हो तो

Love at first sight shayari in hindi new
Love at first sight shayari in hindi new

प्यार अगर सच्चा हो तो
  हर दर्द में मजा आता है
  हर झलक एक सुकून सा देता है
  हर बात चेहरे पर मुस्कुराहट बेवजह लाता है

💞💞💞


आज कॉलेज का दिन याद आया है


Shayari on eyes in hindi
Shayari on eyes in hindi

आज कॉलेज का दिन याद आया है

कि वो भी क्या दौर था

जुबां कहती कुछ और थी

पर आंखों पे इशारा कुछ और था 

💞💞💞


एक हसीन सा मंजर दिखाकर


Love at first sight shayari in hindi new
Love at first sight shayari in hindi new

एक हसीन सा मंजर दिखाकर, अफसाना छोड़ गई तुम

दिल जिसे ढूंढ रहा था वो नजराना छोड़ गई तुम

💞💞💞




Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top