Best Love shayari and quotes in hindi new with images 2022
प्यार पर शायरी ⬇️⬇️⬇️ |
Love shayari in hindi new |
Love shayari in hindi new |
एक बार हमने उनको देखा ही क्या, हम तो हम न रहें,
मैं था जैसे कोई प्रतिमा, ऐसा कोई सितम न सहे,
दिल मुझे पूछे बगैर चला गया उसके पास
हो गया पहली नज़र में प्यार और हम भी कम न रहे।
Love shayari in hindi new |
मोहब्बत करना गुनाह है तो कोई बात नहीं
हम इश्क कर लेंगे,
अगर इश्क करना खता है तो कोई बात नहीं
हम प्यार कर लेंगे,
अगर प्यार करना भी सजा है तो भी कोई बात नहीं,
सारे गुनाह, खता और सजा हम स्वीकार कर लेंगे।
🧡🧡🧡
Love shayari in hindi new |
किसी से प्यार हो जाना एक पल का काम है,
पर उस प्यार को पाना कहां आसान है,
जिस जिस ने प्यार किया है जमाने में
पाने के लिए उस प्यार को दिया अपनी जान है।
Love shayari in hindi new |
ख्वाबों की तरह मेरे दिल में हर रातों को आती हो
रातों की नींद बस यूंही चुरा ले जाती हो,
तुम्हे एक पल के लिए भी भूलना सांस खोने जैसा है
मैं तुम्हे बहुत चाहता हूं फिर क्यों इतना सताती हो।
Love shayari in hindi new |
प्यार के कलम से लिखा गया एक खूबसूरत अल्फाज़ हो तुम
दिल में छुपकर भी जो सुकून दे वैसा राज हो तुम,
वो चांद भी तेरी रोशनी का एक हल्का सा साया लगता है
एक पल में जो बना दे दीवाना वो अंदाज हो तुम।
Love shayari in hindi new |
दिल के अखबार में सिर्फ तेरा ही समाचार है
हर पल ये दिल तेरा ही नाम गुनगुनाता बार बार है
Love shayari in hindi new |
मेरे दिल ने पूछा धड़कन से कि तू किसके लिए धड़कता है।
धड़कन ने पूछा दिल पहले तू बता कैसा हाल तेरा है,
दिल ने कहा खोया खोया सा महसूस करता हूं जैसे चुरा लिया हो किसीने
धड़कन ने कहा अरे यार बस यही हाल मेरा है।
🧡🧡🧡
Love shayari in hindi new |
मेरी जीवन की पूंजी हो तुम,मेंरे सारे वसूल हो तुम,
कांटो से भरे रास्ते की मेरी, बिछा हुआ फूल हो तुम,
जीवन के हर अच्छे बुरे मोड पर, हर पल मुझे कुबूल हो तुम.
🧡🧡🧡
Love shayari in hindi new |
मैं बन जाऊंगा गुनहगार अगर तुम मेरी गुनाह बनोगी,
मैं हूं बेवजह क्या तुम मेरी वजह बनोगी?
तेरी सोंच से भी परे हो जाऊंगा ईश्क में फना
अगर मेरे तनहा जीवन में तुम अपना साथ अदा करोगी।
🧡🧡🧡
Love shayari in hindi new |
दिल को मेरे अंदर से चुराई है
ये झील सी आंखें समंदर से चुराई है
हमारा मिलना भी आज जो हुआ
ये दिन भी हमने कैलेंडर से चुराई है
Love shayari in hindi new |
आज कॉलेज का दिन याद आया है
कि वो भी क्या दौर था
जुबां कहती कुछ और थी
पर आंखों पे इशारा कुछ और था
🧡🧡🧡
True love shayari in Hindi new
True love shayari in hindi new |
🧡🧡🧡