दिल को छू लेने वाली shayari, quotes हिंदी में। Top 20 Shayari and quotes in hindi new 2023
🌹❤️❣️❤️🌹❣️❤️🌹❤️❣️
⬇️⬇️⬇️
Heart touching shayari |
💘💘💘
सुख की घड़ी में सभी साथ देते हैं
लेकिन दुख की घड़ी में बस आपका
धैर्य आपका साथ देता है
💘💘💘
दिन भर बेचैनी से गुजरकर
रातों का इंतजार करता हूं
फिर अपनी ही आंखो से
अपनी ही आंखों मे तेरा दीदार करता हूं
💘💘💘
जिस महफिल में तुम जो नहीं हो
वो रंगीन महफिल भी रंगहीन सा है
जी कर देख लिया मैंने बिन तुम्हारे
बिन तुम्हारे जीना नामुमकिन सा है
💘💘💘
क्या फर्क पड़ता है जमाने से जनाब
जब उसे ही मेरा प्यार कुबूल नहीं है
💘💘💘
किसी को देखने के लिए एक पल काफी है
पसंद करने के लिए एक दिन काफी है
प्यार करने के लिए एक साल काफी है
मगर भुलाने के लिए एक ज़िन्दगी भी कम है
💘💘💘
कभी सोचा है बिछड़कर अंजाम क्या होगा
कहां जाओगे क्या करोगे काम क्या होगा
💘💘💘
आज पता चला कि दिल हो या तिजोरी
इसमें रहने वाले चीज़ कब छोड़कर चला जाय इसका कोई भरोसा नहीं
💘💘💘
चंद मुस्कुराहटों को ईश्क न समझना जनाब
💘💘💘
मुझे नहीं ये संसार चाहिए
बस एक तेरा प्यार चाहिए
💘💘💘
पुंछती है कौन हो तुम
मैंने कहा सवाल अच्छा है
मैं वो हूं जिसने तेरी तस्वीर
दिल में सजाकर रखा है
💘💘💘
हद से भी ज्यादा भरोसा
मत करना जमाने में
पल भर भी देर नहीं लगती
अपनों को पराया बनाने में
💘💘💘
बेइमानों के बाजार में सराफत लेके चले हैं
खुद की नहीं खुदा की इजाजत लेके चले हैं
💘💘💘
हमने आंखें से ट्रिगर क्या दबाया
उसने तो आंखें से गोली ही मार दी
💘💘💘
अपनी हैसियत इस कदर बड़ी करलो
लोग सोंच में पड़ जाए इतनी
दौलत खड़ी करलो
💘💘💘