Social Awareness Shayari, quotes and messages status in hindi new [सामाजिक जागरूकता शायरी स्लोगन स्टेटस हिंदी में]
दोस्तों इस भाग में आप पढ़ेंगे अलग अलग प्रकार की सामाजिक जागरूकता वाली शायरी, स्लोगन और संदेश।
⬇️⬇️⬇️
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शायरी संदेश स्टेटस
बेटियां घर की होती हैं शान
बेटी पर स्लोगन |
बेटियां घर की शान होती हैं इसलिए बेटियां आगे बढ़ती हैं तो घर का शान बढ़ता है
👌👌👌
हर दर्द का इलाज हैं बेटियां
बेटी पर शायरी |
हर दर्द का इलाज हैं बेटियां
घर का ताज हैं बेटियां
मां की दोस्त हैं बेटियां
पिता का नाज हैं बेटिय ां
👌👌👌
अब जरूरत नहीं किसीको समझाने की
बेटी पर शायरी हिंदी में नया |
अब जरूरत नहीं किसीको समझाने की
बेटियां भी हैं ताकत इस जमाने की
👌👌👌
जब एक बेटी पढ़ती है
बेटी पर शायरी हिंदी में नया |
जब एक बेटी पढ़ती है, पढ़ता है एक परिवार
बिना शिक्षा के तो है ये जीवन बेकार
👌👌👌
बेटियों को अब मरहम दिया जाय
बेटी पर शायरी हिंदी में नया |
बेटियों को अब मरहम दिया जाय
हाथों में उनके कलम दिया जाय
👌👌👌
पीछे न हटना दृढ़ निश्चय करने से
बेटी पर शायरी स्टेटस हिंदी में नया |
पीछे न हटना दृढ़ निश्चय करने से
ये देश बढ़ेगा बेटियों के पढ़ने से
👌👌👌
बेटियां हैं इस देश की आधर
बेटी पर शायरी हिंदी में स्टेटस |
बेटियां हैं इस देश की आधार
बेटियां हैं इस देश की हथियार
अगर आप करते हैं अपनी बेटी से प्यार
तो न करे उन्हें शिक्षा से दरकिनार।
👌👌👌
बेटियां हैं घर की लक्ष्मी
बेटी पर शायरी स्टेटस हिंदी में नया |
बेटियां हैं घर की लक्ष्मी
करती हैं पूरी हर कमी
👌👌👌
Also read>>